नई दिल्ली, अगस्त 28 -- 9:35 AM Share Market Live Updates 28 August: ट्रंप के टैरिफ का असर आज भारतीय शेयर मार्केट पर दिख रहा है। सेंसेक्स 659 अंक नीचे 80126 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 192 अंक नीचे 24519 पर है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में एचसीएल टेक (-2.10%), एचडीएफसी बैंक (-1.63%), पावर ग्रिड (-1.38%) हैं। 9:25 AM Share Market Live Updates 28 August: ट्रंप के टैरिफ का असर आज भारतीय शेयर मार्केट पर दिख रहा है। सेंसेक्स 594 अंक नीचे 80192 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 182 अंक नीचे 24530 पर है। आज भारी गिरावट की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन सेंसेक्स महज 31 अंकों के नुकासान के साथ 80754 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के निफ्टी ने महज 16 अंक नीचे 24695 के लेवल से आज के दिन की शुरुआत की। 9:15 AM Share Market Live Updates 28 August: ट्रंप ...