नई दिल्ली, फरवरी 27 -- 9:15 AM Share Market Live Updates 27 Feb: शेयर मार्केट में लगातार दूसरे सेशन में भी रौनक दिख रही है। सेंसेक्स तेजी की पटरी पर लौट आया है। आज भी इसने 104 अंकों की बढ़त के साथ 74706 के लेवल से 27 फरवरी के कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 22568 पर खुला। Share Market Live Updates 27 Feb: महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट खुल रहा है। मंगलवार को मार्केट की गिरावट पर ब्रेक लगा था। ऐसे में क्या घरेलू शेयर मार्केट के अच्छे दिन लौटने की उम्मीद है या गिरावट का सिलसिला फिर शुरू हो जाएगा? आइए जानें कि 27 फरवरी, गुरुवार के लिए ग्लोबल संकेत क्या कह रहे हैं। तो बता दें आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सपाट नोट पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ,...