नई दिल्ली, जुलाई 15 -- 9:30 AM Share Market Live Updates 15 July: शेयर मार्केट की गिरावट पर आज ब्रेक लगता नजर आ रहा है। निफ्टी 52 अंक ऊपर 25134 पर है। सेंसेक्स 157 अंकों की बढ़त के साथ 82411 पर पहुंच गया है। निफ्टी नेक्स्ट 50 में 290 अंकों की बढ़त है। फाइेंशियल सर्विसेज और बैंक निफ्टी जैसे इंडेक्स भी हरे निशान पर हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 15 July: शेयर मार्केट के हालात 5वें दिन भी नहीं सुधरे। लगतार चार सत्रों में गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज भी घरेलू शेयर मार्केट लाल और हरे निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20 अंक नीचे 82233 के लेवल पर खुला। वहीं, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने भी आज 15 जुलाई के कारोबार की शुरुआत 7 अंकों की बढ़त के साथ 25089 से की। Share Market Live Up...