नई दिल्ली, मार्च 4 -- 10:05 AM Share Market Live Updates 4 March: शेयर मार्केट में थोड़ी रिकवरी नजर आ रही है। अब सेंसेक्स में गिरावट केवल 84 अंकों की रह गई है। सेंसेक्स 73001 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 42 अंक नीचे  22077 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर एसबीआई है, जिसमें 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। इसके बाद बीईएल, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और अडानी एंटरप्राइजेज है। 9:15 AM Share Market Live Updates 4 March: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला आज भी नहीं थमा। मंगलवार 4 मार्च को बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 268 अंकों के नुकसान के साथ 72817 पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी ने 144 अंकों की भारी गिरावट के साथ 21974 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। Share Market Live Updates 4 March: घरेलू शेयर मार्केट के लिए आ...