नई दिल्ली, फरवरी 7 -- Stock Market live Updates 7 Feb @2.05: शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 379.41 अंक या फिर 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,678.75 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 92.20 अंक या फिर 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,511.15 पर ट्रेड कर रहा था। टाटा स्टील के शेयर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- Q3 नतीजों की वजह से इस कंपनी से हिला निवेशकों का भरोसा, 13% गिरा भाव 2:00 PM Share Market Live Updates 7 Feb: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट की गाड़ी पटरी से उतर गई है। सेंसेक्स 384 अंकों की गिरावट के साथ 77674 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 92 अंकों का गोता लगाकर 23511 पर है। इस गिरावट के बावजूद निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाटा स्टील, ट्रेंट, भारती एयरटेल, जेएसडब...