नई दिल्ली, जुलाई 15 -- 11:30 AM Share Market Live Updates 15 July: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी के बीच शेयर मार्केट भी बमबम बोल रहा है। सेंसेक्स 400 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 82743 के डे हाई को टच कर चुका है। अभी 390 अंक ऊपर 82644 पर है। निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 140 अंकों की उछाल के साथ 25222 पर पहुंच गया है। 10:50 AM Share Market Live Updates 15 July: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी के बीच शेयर मार्केट में रौनक बढ़ गई है और चार दिन से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स 250 अंकों की उछाल के साथ 82503 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 83 अंकों की बढ़त के साथ 25165 पर है। सेंसेक्स टॉप गेनर में इन्फोसिस, कोटक बैंक, सन फार्मा जैसे स्टॉक्स हैं तो टॉप लूजर में एचसीएल टेक, इटर्नल और टाटा स्टील। 10:35 AM Shar...