नई दिल्ली, मार्च 6 -- 11:20 AM Share Market Live Updates 6 March: शेयर मार्केट एक बार फिर तेजी के ट्रैक पर लौट आया है। सेंसेक्स 266 अंकों की बढ़त के साथ 73997 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 93 अंकों की उछाल के साथ 22430 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में एशियन पेंट्स 3.62 पर्सेंअ ऊपर 2242.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बीपीसीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में 2 पर्सेंट से ऊपर की तेजी है। 9:50 AM Share Market Live Updates 6 March: शेयर मार्केट आज तेजी के पटरी पर चढ़ते ही उतर गया। सेंसेक्स आज 74308 के डे हाई से 73480 पर आ गया है। अभी पिछले बंद से 249 अंकों के नुकसान में है। जबकि डे हाई से करीब 800 अंक टूट चुका है। निफ्टी भी अभी 82 अंक नीचे 22254 पर है। एक समय यह 22491 पर था। 9:30 AM Share Market Live Updates 6 March: शेयर मार्केट...