नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Share Market Live Updates 9 April: ट्रंप के चीन के सामान पर 104% आयात शुल्क लगाने के ऐलान के बाद अमेरिका से लेकर जापान तक के शेयर मार्केट में उठा तूफान भारत में क्या असर दिखएगा यह तो बाजार खुलने पर ही पता चलेगा। लेकिन, अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर और डर के माहौल ने यूएस के शेयर मार्केट को हिलाकर रख दिया है। इस वजह से यूरोप और एशिया के बाजार भी लुढ़के। जापान का निक्केई 1.51% और हांगकांग फ्यूचर्स 3.1% गिरे।1400 अंक उछलने के बाद डाऊ जोंस धड़ाम पहले अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेजी आई थी। प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस 1400 अंक उछल गया था, लेकिन चीन पर नया टैरिफ घोषित करते ही उसमें गिरावट आई और यह बढ़त खोकर 320 अंक टूटकर 37645 पर बंद हुआ। यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ वार से बचने के लिए भारत के पास एक खास मौका485 लाख करोड़ रु...