नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- 9:55 AM Share Market Live Updates 11 April: टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक जैसे शेयरों के दम पर सेंसेक्स उड़ान भर रहा है। सेंसेक्स 1411.95 अंकों की बंपर उछाल के साथ 75,259.10 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 456 अंकों की बंपर तेजी के साथ 22855 पर है। बैंक निफ्टी में 1.53 पर्सेंट की तेजी है। मिड कैप इंडेक्स 1.55 पर्सेंट ऊपर है। स्मॉल कैप इंडेक्स में दो फीसद से अधिक की उछाल है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 4 पर्सेंट से अधिक की बढ़त है। वहीं, फार्मा में ढाई फीसद के करीब उछाल है। 9:40 AM Share Market Live Updates 11 April: बीएसई सेंसेक्स 74,835 पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 75,227 के इंट्राडे हाई को छू लिया, जिससे सुबह के सत्र में 1,300 से अधिक अंकों की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह, बैंक न...