नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Share Market Highlights 8 July: शेयर मार्केट में मंगलवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 270 अंक के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25,500 अंक के ऊपर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के साथ बैंक तथा चुनिंदा आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। सेंसेक्स 270.01 अंक की तेजी के साथ 83,712.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे। निफ्टी 61.20 अंक की बढ़त के साथ 25,522.50 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों से संबंधित बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.17 प्रतिशत नीचे आया, जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ लगभग स्थिर रहा।सीमित दायरे में रहा बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजार लगभग पूरे कारोबार के दौरान सीमित दायरे में रहा...