नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Share Market Highlights 7 July: आज घरेलू शेयर मार्केट में काफी उठापटक हुई, लेकिन आखिरकार बेंचमार्क इंडेक्स यानी सेंसेक्स और निफ्टी लगभग उसी जगह बंद हुए जहां कल थे। ऐसा क्यों हुआ? असल में, निवेशकों के मन में एक बड़ी चिंता थी। कल यानी 9 जुलाई को अमेरिका की तरफ से लगने वाले नए टैरिफ (आयात शुल्क) का ऐलान होना है। ये टैरिफ भारत समेत कई देशों पर लग सकते हैं, और भारतीय सामान पर 26% तक का अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। इसी अनिश्चितता के कारण मार्केट में सावधानी का माहौल था।सेंसेक्स में महज 9.61 अंकों की मामूली बढ़त पूरे दिन सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता रहा। कभी वह 83,516 के ऊंचे स्तर पर पहुंचा तो कभी 83,262 के निचले स्तर तक गिरा। आखिरकार, वह महज 9.61 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 83,442.50 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बिल्कुल सपाट रहा और 25,...