नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Share Market Highlights: विदेशी निवेशकों की वापसी और डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार दूसरे दिन जोरदार मजबूती से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल आया। सेंसेक्स 862 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 25,585 अंक के स्तर पर पहुंच गया। यह निफ्टी का चार महीने के सबसे ऊपरी स्तर है।बाजार में चौतरफा खरीदारी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में निवेश बढ़ाया है। इससे बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। पीएसयू बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टरों के इंडेक्स हरे निशान में रहे। सेंसेक्स 862.23 अंक चढ़कर 83,467.66 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 09 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, निफ्टी 261.75 अंक बढ़कर 25,585.30 अंक पर पहुंच गया। यह इसका 27 जून के बाद का उच्चतम स्तर है।दो दिन में सात लाख करोड़ कमाए बीते दो कारोबारी सत्...