नई दिल्ली, जून 17 -- Share Market Highlights: ईरान-इजरायल संघर्ष तेज होने से निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने और पिछले सत्र की तेज उछाल के बाद मंगलवार को मुनाफावसूली होने से घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट रही। सेंसेक्स 213 अंक और निफ्टी 93 अंक नुकसान में रहा। सेंसेक्स 212.85 अंक गिरकर 81,583.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 369.14 अंक गिरकर 81,427.01 अंक पर आ गया था। निफ्टी 93.10 अंक गिरकर 24,853.40 अंक पर बंद हुआ।कौन गिरा, कौन चढ़ा सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से सन फार्मा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।क्यों गिरा बाजार विश्लेशकों ने कहा क...