नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- Stock Market Live Updates 11 Aprile 2.45 Pm: शेयर बाजार में आज तेजी का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 30संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.54 प्रतिशत या फिर 1136.55 अंक की तेजी के साथ 75,983.70 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 1.68 प्रतिशत या फिर 376.30 अंक की तेजी के साथ 22,775.45 पर ट्रेड कर रहा था। 12:00 PM Share Market Live Updates 11 April: शेयर मार्केट में तेजी का तूफान जारी है। सेंसेक्स 1482.93 अंक या 2.01 % की बंपर उछाल के साथ 75,330 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 472 अंकों की उड़ान भरकर 22872 पर पहुंच गया है। निफ्टी आज डे हाई 22896 को टच कर चुका है। दूसरी ओर सेंसेक्स भी 75,410.95 का आंकड़ा छू चुका है। 11:25 AM Share Market Live Updates 11 April: घरेलू शेयर मार्केट बमब...