नई दिल्ली, मार्च 10 -- Stock Market News: Stock Market: शेयर बाजार की रंग एक बार फिर उड़ गया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत या फिर 217.41 अंक की गिरावट के साथ 74,115.17 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.41 प्रतिशत या फिर 92.20 अंक की गिरावट के साथ 22,460.30 पर बंद हुआ है। बता दें, आज घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। कुछ देर मार्केट ने अपनी बढ़त बनाए भी रखी थी। लेकिन मंदड़ियों के हावी होते ही स्टॉक मार्केट की चाल बदल गई है। यह भी पढ़ें- टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में 3% की उछाल, आंध्र प्रदेश के साथ हुआ MoU सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट आज इंडसइंड बैंक के शेयर 3.84 प्रतिशत लुढ़क गए थे। वहीं, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं...