नई दिल्ली, मई 12 -- Stock market updates Today: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद सेंसेक्स और निफ्टी तूफानी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 3.74 प्रतिशत या फिर 2975.43 अंक की उछाल के साथ 82,429.90 पर बंद हुआ है। दिन में एक वक्त सेंसेक्स की बढ़त 3000 अंक से अधिक हो गई थी। निफ्टी की बात करें तो यह आज 3.82 प्रतिशत या 916.70 की उछाल के साथ 24,924.70 पर बंद हुआ है। बता दें, फरवरी 2021 के बाद शेयर बाजार में पहली बार आज इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली है। फरवरी 2021 में घरेलू बाजारों में 4.7 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी। यह भी पढ़ें- 650% की तेजी, अब कंपनी के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 रुपये से कम भाव30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में उछाल सेंसेक्स में आज टॉप 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। सेंसेक्स में इंफोसिस लिमट...