नई दिल्ली, फरवरी 7 -- Stock Market Updates: शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 197.97 अंक या फिर 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,860.19 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 43.40 अंक या फिर 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,559.95 बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,694.50 अंक रहा है। बाजार में आज जिन कंपनियों में गिरावट देखने को मिली। उसमें आईटीसी एक है। कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तरफ टाटा स्टील, भारती एयरटेल, जोमैटो के शेयरों में आज उछाल देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- 500% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों को लग गए पंख, मालामाल कर रहा है शेयर Stock Market live Updates 7 Feb @2.05: शेयर बाजार गिरावट के स...