नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Shardiya navratri Vrat Rules: शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, सोमवार से प्रारंभ हो रहे हैं और 2 अक्तूबर को विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा को अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना करने से साधक को मनवांछित फल मिलता है। मां भगवती के भक्त नवरात्रि में उनका आशीर्वाद पाने व प्रसन्न करने के लिए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करते हैं और साथ ही उपवास भी करते हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि व्रत में कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। कहते हैं कि नवरात्रि व्रत में कुछ नियमों का पालन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। जानें नवरात्रि व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।नवरात्रि व्रत में क्या खाना चाहिए- नवरात्रि व्रत...