ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, सितम्बर 17 -- शारदीय नवरात्र की शुरुआत आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार को हो रहा है। सोमवार के दिन नवरात्रि की शुरुआत होने के कारण घरों में माता का आगमन गज अर्थात हाथी पर हो रहा है। इसके साथ ही पूजा पण्डलो में माता का आगमन सप्तमी तिथि में 29 सितंबर दिन सोमवार को हो रहा है। इस कारण घरों में एवं पूजा पंडालो में माता का आगमन गज अर्थात हाथी पर हो रहा है इस कारण से यह नवरात्र अति शुभकारक होगा। नवरात्र का आरंभ प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर दिन सोमवार से हो रहा है। इसलिए कलश स्थापना सूर्योदय से लेकर सायं का तक किया जा सकता है।यहां जानें नवरात्र की तिथि प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर दिन सोमवार द्वितीया तिथि 23 सितंबर को होगी तृतीया तिथि 24 सितंबर को होगी चतुर्थी तिथि 25 तारीख को होगी परंतु चतुर्थी ...