नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अगले हफ्ते से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएगी। हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस दौरान पूजा-पाठ करने से हर मनोकामना पूरी होती है। बता दें कि हिंदू पाचांग के हिसाब से हर साल शारदीय नवरात्रि अश्विन महीने की शुक्ल पक्ष को पड़ती है। इस बार की खास बात ये है कि नवरात्रि 9 दिन नहीं बल्कि कुल 10 दिन होगी। अगर राशि के हिसाब से आप नवरात्रि भर पूजा करेंगे तो देवी मां प्रसन्न होंगी। इसके अलावा नवरात्रि में कुछ रंग हैं जो राशि अनुसार पहने जाए तो इसके कई लाभ मिल सकते हैं। नीचे विस्तार से जानें कि किस राशि के लिए कौन सा रंग शुभ होगा...मेष राशि (Aries) मेष राशि वाले इन नवरात्रि पर अगर पहले दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहनेंगे तो काफी शुभ होगा।वृषभ राशि (Taurus) राशिचक्र की दूसरी और अहम राशियों में...