नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है। तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। कई लोग पूरी नवरात्रि उपवास यानी व्रत रखते हैं। बता दें कि व्रत के लिए कुछ नियम हैं जोकि नवरात्रि में लागू होते हैं। इन नियमों का पालन करने से मां की कृपा हमेशा बनी रहती है। माना जाता है कि मां चंद्रघंटा से जो भी मांगों वो उसे पूरा करती हैं। वहीं नवरात्रि के दौरान भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। आज बात करेंगे इन्हीं गलतियों के बारे में... 1. अगर आपने व्रत रखा है तो दिन में ना सोएं। मान्यता है कि दिन में सोने से व्रत रखने वाले शख्स की साधना का प्रभाव उतना नहीं रहता है जितना होना चाहिए। वहीं दिन की नींद से आलस भी खूब आता है। 2. व्रत के समय कभी भी बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। इस दौरान पुरुषों को सेविंग कर...