नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Sharad Purnima 2025 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का दिन खास महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से युक्त होकर धरती पर अमृत वर्षा करता है। कहते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। इस साल शरद पूर्णिमा 6 अक्तूबर, सोमवार को है। शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ ही उन्हें खीर का भोग लगाया जाता है। इस बार शरद पू्र्णिमा पर भद्रा व पंचक का साया रहने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में पंचक व भद्राकाल को शुभ नहीं माना गया है। आज भद्रा दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से रात 10 बजकर 53 मिनट तक रहेगी, जबकि पंचक पूरे दिन रहेगा। हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने व उनकी कृपा पाने के लिए खास माना जाता है। इस...