नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सावन का महीना शुरू हो गया है, जो 9 अगस्त तक चलेगा। सावन में 13 जुलाई को शनि वक्री हो रहे हैं। सावन में शनि का वक्री होना कई मायनों में खास है। आपको बता दें कि शनि साल में एक या दो बार ही वक्री होते है। शनि को कर्म प्रधान ग्रह कहा गया है। ऐसे में इनका विपरीत चाल चलना और खासकर मीन राशि में होकर आपको समर्पण, अपने अंदर झांकने और कर्मों को देकने का मौका देता है। हालांकि कई राशियों की लाइफ में आर्थिक तौर पर दिक्कतें, रिलेशनशिप में परेशानियां और हेल्थ और प्रोफेशनल लाइफ में असंतुष्टि जैसे मौके आते हैं। दरअसल शनि के वक्री होने से कई राशियों के लिए लाभ के योग बन रहे हैं, तो कईराशियों को सावधान रहना चाहिए। मेष राशि वालों के लिए शनि 12वें घर में वक्री हो रहे हैं। इससे आपके लिए कुछ परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए आपको जरूरत से ज्य...