नई दिल्ली, जुलाई 16 -- शनि 13 जुलाई को वक्री हो गए हैं। शनि अभी मीन राशि में हैं और मीन राशि में रहकर ही शनि वक्री हुए हैं। अब शनि 28 नंवबर तक इसी अवस्था में रहेंगे। ऐसे में शनि मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों पर असर डालेंगे। इस समय अधिकतर राशियों को अपने टारगेट को अच्छे से रिव्यू कर लेना चाहिए। इससे आप अच्छे से आगे बढ़ पाएंगे। ऐसे में हम यहां बता रहे हैं किन राशियों को सावधानी बरतनी चाहिए। मेष राशि वालों की लाइफ में काम धीमा हो जाएगा, लेकिन तनाव ना लें। कुछ ब्रैक भी लगेंगे, लेकिन आपकी तरक्की इससे नहीं रुकेगी। यह समय अपने आप को जानने का है। मिथुन राशि वालों को कुछ लोगों से दूर रहना होगा, खासकर जिनसे आपको नेगेटिव वाइब्स आती हैं। इससे आपके किसी और से मजबूत कनेक्शन बनेंगे। कर्क राशि वालों के लिए धैर्य रखना जरूरी है। सिंह वालों के अगर कुछ ब...