नई दिल्ली, मार्च 10 -- शनि साढ़ेसाती कोई अभिशाप नहीं है, इस दौरान आप शनि देव से डरे नहीं, यह भी जीवन में आने वाले दूसरे ग्रहों की तरह ही अवस्था है, लेकिन इसमें आपको अनुशासन में रहना चाहिए। इस दौरान आध्यात्म में विश्वास रखना चाहिए। लेकिन अगर डर कर या घबराकर रहेंगे, तो कुछ हासिल नहीं होगा। आपको बता दें कि शनि देव आपको अपने कर्मों के अनुसार फल देते हैं। जैसा कर्म आपने किया होगा शनि आपको उसी के अनुसार फल देंगे, इस दौरान कुछ उपायों से आप शनिदेव को शांत कर सकते हैं। सबसे पहले उन बातों को जान लें, जो साढ़ेसाती में नहीं होती है। आपको बता दें कि 29 मार्च से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो रही है। इस दौरान शनि मकर राशि को साढ़ेसाती से मुक्त कर देंगे और मेष पर साढ़े सात के लिए शनि की यह अवस्था शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि 2031 तक शनि की साढ़े...