नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- शनिदेव 28 नवंबर 2025 को मीन राशि में मार्गी होंगे। शनि को न्याय और कर्म के देवता कहा गया है। शनि अभी मीन राशि में चल रहे हैं। एक राशि में शनि ढ़ाई साल रहते हैं। इसलिए शनि अगले साल भी मीन राशि में रहेंगे। इस साल शनि का वक्री गति से मार्गी में गोचर होने वाला है। इसका अर्थ है कि शनि मार्गी गति से चलेंगे और शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों को प्रभावित करेंगे। अभी की बात करें तो अभी शनि गुरु के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद में हैं। इस प्रकार देखें शनि का क्या प्रभाव मेष, कुंभ और मीन राशि पर पड़ेगा। शनि की साढ़ेसाती की राशि पर क्या प्रभावशनि के इस गोचर का इसर मेष, मीन, कुंभ राशि पर खास होगा, क्योंकि अभी इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। मेष राशि वालों को पिछले कुछ सालों से सीखने की जरूरत है। आपको पता होना चाहिए कि क्या ची...