नई दिल्ली, अगस्त 10 -- शनि, तो पहले से मीन राशि में वक्री है, वहीं अगस्त का 11 से 17 अगस्त तक का वीक भी अपने आप में कई परिवर्तन लेकर आ रहा है। इस वीक शनि, राहु, केतू वक्री तो पहले से ही वक्री हैं, लेकिन बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं। 9 अगस्त 2025 को बुध ग्रह उदित हो गए हैं और 11 अगस्त को ये ग्रह मार्गी हो जाएंगे। इसके अलावा 17 अगस्त को सूर्य देव सिंह राशि में आ जाएंगे। आइए जानें शनि के वक्री और बुध के मार्गी होने का शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों पर क्या असर होगा। इनके लिए ज्योतिष के अनुसार किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। कुंभ मीन और मेष पर शनि के वक्री होने और बुध के मार्गी होने पर क्या असर होगा। यह आप नीचें पढ़ सकते हैं। यह भी पढ़ें- शनि साढ़ेसाती में लाभ देता है दशरथकृत शनि स्तोत्र, पढ़ें इससे जुड़ी कहानी यह भी पढ़ें- कहां बैठा शनि आपको दिल...