नई दिल्ली, जून 20 -- मार्च में शनि ने मीन राशि में प्रवेश किया है। मार्च में शनि के प्रवेश के साथ-साथ मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी है। शनि मीन राशि में जुलाई में वक्री होने वाले हैं, और राहु भी 12वें घर में मौजूद है। गुरु के राशि परिवर्तन के बाद से आपकी खर्चे बढ़ेंगे। सितंबर तक आपको पैसों की दिक्कत होगी, इसलिए खर्चों पर कंट्रोल रखें। वहीं लवलाइफ में राहु आप दोनों के बीच गलतफहमी बढ़ाएगा। शुक्र के प्रभाव से स्थिति अच्छी होगी। राहु के कारण आपको तनाव की दिक्कत हो सकती है। हाइपरटेंशन से बचें। शनि भी मीन राशि में ही मौजूद रहेंगे, इसलिए आपकी हेल्थ खराब हो सकती है, जोड़ों में दर्द की दिक्कत शनि दे सकते हैं। मई में गुरु का बदलाव आपकी हेल्थ को सही करेगा। इसलिए योग, एक्सरसाइज और बैलेंस डाइट से आपकी हेल्थ अच्छी होगी। शनि मीन राशि में जुलाई में वक्...