नई दिल्ली, जून 29 -- शनि साढ़े साती 7.5 साल की होती है। इस अवधि में शनि आपके पास बुरा नहीं करते हैं, दरअसल शनि देव को लेकर बहुत सी बातें प्रचलित हैं, जिनके कारण लोग शनिदेव से डरते हैं। शनिदेव की यहअवधि में चुनौतियों, परिवर्तन और आपके किए गए कर्मों से जुड़ी होती है। इस अ‌वधी में लोग सफलता भी पाते हैं और बहुत आगे भी बढ़ते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपनी कुंडली में शनि देव की स्थिति के बारे में जानना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसी बातों के बारे में जो शनिदेव को लेकर कही गईं है, लेकिन उनमें सच्चाई नहीं है। आपको बता दें कि शनिदे‌व आपको अनुशासन सिखाते हैं। उनकी साढ़ेसाती में धैर्य से काम लेना चाहिए।क्या शनि की साढ़ेसाती आपकी लाइफ में दुर्भाग्य लाती है? शनिदेव कर्मदाता माने जाते हैं, जो अनुशासन सिखाते हैं। इसके अलावा धैर्य सिखाते हैं। इन...