नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- शनि इसी साल नवंबर में मीन राशि में होकर ही मार्गी होनेजा रहे हैं। अभी शनि वक्री हैं। इस तरह 28 नवंबर को शनि मीन राशि में रहकर मार्गी होंगे। ये अगले साल जुलाई 2026 तक मार्गी की अवस्था में रहेंगे। आपको बता दें कि शनि कर्मफलदाता कहे जाते हैं। लोगों के कर्म और अनुशासन के अनुसार शनि उन्हें फल देते हैं। शनि के मार्गी होने से फिल हाल उन राशियों को लाभ होगा, जो पिछले काफी समय से काम अटकने और काम में बिगड़ना, देरी को देख रहे थे। ऐसे में इन लोगों की परेशानियां इस समय कम होंगी। नएसाल के 6 महीने कुछ राशियों के लिए राहत भरे होंगे। प्रोफेशनल लाइफ एडवांसमेंट, मिलेगा, आपके रिश्ते बेहतर होंगे। इस तरह किन राशियों के लिए बड़ा लाभ होगा, वो आप यहां देख सकते हैं।इन तीन राशियों को बड़ा मौका हाथ लगेगा वृषभ राशि वालों का बरसो पुराना सपना स...