नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Shani Vakri: मीन राशि में शनि वक्री हो गए हैं और इसी राशि में शनि मार्गी होंगे। शनि वक्री अवस्था में 138 दिन तक रहेंगे। ऐसे में शनि 18 नवंबर को मार्गी होंगे, तो कईराशियों के लिए समय अच्छा होगा। मीन राशि वालों को इस समय थोड़ी राहत मिलेगी। जो नेगेटिव चीजें लाइफ में हो रही थीं, उनमें कमी आएगी। ग्रह का वक्री होना यानी पीछे की ओर चलना और ग्रह का मार्गी होना यानी ग्रह का आगे की ओर चलना। जानें शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों पर इसका क्या प्रभाव होगा मेष राशि वालों पर भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है।कार्यों में देरी होगी। मार्गी होने पर समस्या कम होगी। सिंह वालों की मार्गी शनि परेशानी थोड़ी कम करेंगे। आप पर शनि की ढय्या चल रही है। इसलिए लाइफ में किसी को तंग ना करें, अनुशासन बनाए रखें। धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है। ...