ज्योतिर्विद समीर उपाध्याय, दिसम्बर 16 -- बीते 07 दिसंबर, 2025 में रात 08.27 बजे से मंगल धनु राशि में गोचर कर रहा है और शनि मीन राशि में गोचर कर रहा है। गोचर में मंगल अपनी चतुर्थ पूर्ण दृष्टि से शनि को और शनि अपनी दशम पूर्ण दृष्टि मंगल पर डालकर परस्पर मंगल-शनि दृष्टि संबंध बना रहे हैं। यह दृष्टि संबंध 16 जनवरी, 2026 को सायं 04.36 तक रहेगा। गोचर में मंगल-शनि दृष्टि संबंध महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना मानी जाती है। इससे कई राशियों के लिए लाभ के योग तो कईराशियों के परेशानियां भी खड़ी होती हैं। इस तरह 16 जनवरी तक का समय शनि और मंगल के लिहाज से खास है।शनि और मंगल दोनों के इस योग का आइए जानते हैं, सभी राशियो पर प्रभाव :सभी राशियो पर प्रभाव मेष : इस मंगल-शनि दृष्टि संबंध के कारण मेष राशि वालों को विवाद में सफलता। कुछ पुरानी स्वास्थ्य समस्या का समाधान...