नई दिल्ली, मई 26 -- Shani Jayanti : वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। इस साल शनि जयंती 27 मई 2025, मंगलवार को है। शनि जयंती को शनि अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन ही सूर्यदेव और छाया पुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था। ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्म फलदाता माना गया है। शनिदेव हर व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं। इस पावन दिन शनि देव की पूजा- अर्चना करने से शुभ फल कीप्राप्ति होती है।शनि जयंती की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये खास संदेश- हे शनि देव तेरी जय जयकार नीलवर्ण की छवि तुम्हारी, ग्रह मंडल के तुम बलिहारी तेरे चरण में शरणागत है देवलोक और संसार। शनि जयंती की शुभकामनाएं ! हे शनि देव जिस पर होती है आपकी वक्र दृष्टि, उस व्यक्ति का पल भर मे...