नई दिल्ली, मई 26 -- Shani Jayanti 2025 Wishes in Hindi: वर्ष की ज्येष्ठ अमावस्या यानी शनि जयंती के पर्व का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पर न्यायप्रिय, कर्मफलदाता, सूर्यदेव और छाया के पुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था। शनि जयंती के खास मौके पर शेयर करें शनि देव की भक्ति भरे बधाई संदेश-शनि जयंती पर शेयर करें शनि देव की भक्ति भरे मैसेज व शुभकमनाएं ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम।। शनि जयंती 2025 की शुभकामनाएं आप पर सदा रहे शनि देव की कृपा मिट जाएं कष्ट, घर में हो खुशहाली शनि जयंती 2025 की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें- कल है शनि जयंती व बड़ा मंगल, शनि साढ़ेसाती व ढैय्या वाले जरूर करें ये उपाय हे श्याम वर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले, कालाग्नि रूप वाले, स्वीकारो नमन हमारे, शनि ...