नई दिल्ली, मई 27 -- Shani Jayanti 2025 Puja Muhurat: सनातन धर्म में शनि जयंती का विशेष महत्व है। शनि जयंती का पर्व हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल शनि जयंती 27 मई, मंगलवार को है। शनि जयंती पर ग्रहों के राजा सूर्य व देवी छाया के पुत्र शनिदेव का जन्मदिवस मनाया जाता है। यह दिन शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित जातकों के लिए खास माना गया है। मान्यता है कि इस दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं। जानें शनि जयंती पर शनि पूजन मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, भोग व प्रसन्न करने के उपाय- शनि जयंती पर शनिदेव की कैसे करें पूजा: शनि जयंती के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। व्रत का संकल्प लें। इसके बाद शनि मंदिर जातक शनि देव के पैरों ...