नई दिल्ली, मई 26 -- Shani Jayanti : 27 मई मंगलवार को शनि जयंती का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनिदेव के जन्मोत्सव के रूप में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है, जो मनुष्यों को उनके कर्मों के अनुरूप फल प्रदान करते हैं। ऐसी मान्यता है कि शनि जयंती के दिन विधि-विधान से शनिदेव की पूजा-अर्चना करने से शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे विभिन्न कष्टों से राहत मिलती है तथा जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। शनिदेव का ज्योतिषीय महत्व: आचार्य पप्पू पांडेय के अनुसार, शनिदेव भगवान सूर्य और उनकी पत्नी छाया के पुत्र हैं। नवग्रहों में उनकी चाल सबसे धीमी मानी जाती है, किंतु वे अत्यंत प्रभावशाली ग्रह हैं। लेकिन शनिदेव की दृष्टि को कुछ कठोर माना गया है, परंतु वे ...