नई दिल्ली, मार्च 7 -- Shani transit 2025: ग्रहों के न्यायाधीश शनिदेव 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि मीन राशि में 2 जून 2027 तक रहेंगे। साल 2026 में शनि का गोचर नहीं होगा। मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। शनि के मीन गोचर के दिन सूर्य ग्रहण भी लगेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि गोचर का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि पर पड़ेगा। कुछ राशियों के लिए शनि का मीन राशि में प्रवेश शुभ रहेगा, जबकि कुछ राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशि वालों के सामने आर्थिक, व्यावसायिक व शारीरिक रूप से चुनौतियों आ सकती हैं। जानें शनि का मीन गोचर किन राशियों के लिए बन सकता है कष्टकारी- 1. मेष राशि- शनि के मीन गोचर से मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होगी। शनि गोचर के दिन सूर्य ग्रहण भी है...