नई दिल्ली, अगस्त 15 -- शनि यानी क्रमफलदाता और न्याय के देवता का अगस्त में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। शनि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के चौथे पद में 18 अगस्त को जाएंगे। यह कोई साधारण बदलाव नहीं है, क्योंकि अब शनि वक्री हो गएहैं। यह बदलाव कई राशियों के महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इससे कई राशियों पर प्रभाव होगा। आइए जानें इस गोचर के कारण शनि साढ़ेसाती वाली राशियों पर क्या असर होगा। कुंभ राशि वालों के लिए जिम्मेदारियों में मिलाजुला फल लाएगा। आपको काम में देरी की समस्या देखने को मिलेगी। करियर में, रिलेशनशिप में और आर्थिक तौर पर आपको अनुशासन में रहना है। अगर आप इस समय में रहकर भरपूर मेहनत करेंगे, तो आपके लिए फल भी तैयार रहेगा। यह भी पढ़ें- शनि साढ़ेसाती राशि वाले और राहु दोष से बचने के लिए जन्माष्टमी पर क्या उपाय करें मीन राशि वालों के लिए अभी अच्छे...