नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Budh vakri, shani vakri Sawan 2025: इस साल 11 जुलाई 2025 से सावन की शुरुआत हो चुकी है। सावन आते ही शुरू में शनि ग्रह वक्री हो गए हैं। अब बुध वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों ग्रहों के वक्री होने से राशियों को चैलेंज, काम में देरी आदि का सामना करना पड़ सकता है। 18 जुलाई को बुध वक्री होंगे और बुध वक्री चाल से 11 अगस्त 2025 तक चलेंगे। इस तरह बुध का वक्री समय कुल 25 दिन होगा, वहीं शनि 138 दिनों के लिए वक्री हैं। वक्री गति होने के कारण बुध और शनि आपके कम्युनिकेशन, फैसले लेने की क्षमता, मानसिक स्पष्टता को प्रभावित करेंगे। आइए जानते हैं, इससे किन राशियों पर असर होगा: मिथुन राशि वालों को शनि और बुध के कारण उनके शब्दों को गलत लिया जाएगा, आपको मैसेज को गलत समझा जाएगा। काम में देरी होगी। इस दौरान खुद को शांत रखें। कन्याकन्...