नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Shani Ast 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे धीमी गति का ग्रह माना गया है। शनि की स्थिति में होने वाला बदलाव मेष से लेकर मीन राशि को प्रभावित करता है। फरवरी में शनि 40 दिनों के लिए अस्त होने वाले हैं। शनि की अस्त अवस्था का कुछ राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान इन राशियों को आर्थिक, शारीरिक व पारिवारिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत होगी। जानें शनि अस्त का किन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव- शनि कब से कब तक अस्त रहेंगे: द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि 28 फरवरी 2025, शुक्रवार को शाम 07 बजकर 06 मिनट पर अस्त होंगे और 09 अप्रैल 2025, बुधवार को सुबह 05 बजकर 03 मिनट पर उदित होंगे। शनि की अस्त अवधि 40 दिनों की है। यह भी पढ़ें- 2 फरवरी को शनि की बदलेगी स्थिति, इन 3 राशियों का मजबूत होगा भाग्यशनि अस्त का ...