नई दिल्ली, जुलाई 5 -- Shani Transit Saturn Horoscope, सावन में शनि चलेंगे उलटी चाल: शनि इस समय मीन राशि में मार्गी अवस्था में गोचर कर रहे हैं। इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। ठीक 2 दिनों के बाद शनि अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं। दृक पंचांग के अनुसार, 13 जुलाई से शनि वक्री अवस्था में गोचर करना शुरू करेंगे। ऐसे में सावन भर शनि देव उलटी चाल में ही गोचर करने वाले हैं। शनि की उलटी चाल जहां कुछ राशियों के लिए अच्छी साबित होगी वहीं, कुछ राशियों को नेगेटिव इफेक्ट भी झेलने पड़ सकते हैं। शनि देव 27 नवम्बर तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे। आइए जानते हैं सावन के महीने में शनि की उलटी चाल से किन राशियों को सावधानी बरतनी चाहिए-इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान वृषभ राशि: सावन के महीने में शनि की उलटी चाल वृषभ राशि के लोगों के लिए ला...