नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Horoscope Saturn Transit: इस वक्त शनि कुंभ राशि में विराजे हुए हैं, जो शनि देव की राशि है। शनि का गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करता है। बस कुछ ही दिनों में शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका स्वामित्व गुरु के पास है। शनि के इस गोचर से जहां कुछ राशियों को प्रॉफिट होने की संभवना है। वहीं, कुछ के लिए समय मुश्किल भी रहेगा। आइए जानते हैं शनि 2025 में किस राशि में रहेंगे, कब गोचर करेंगे व कैसा प्रभाव पड़ेगा-शनि 2025 के अंत तक किस राशि में रहेंगे? दृक पंचांग के अनुसार, शनि देव इस साल 2025 के अंत तक गुरु की मीन राशि में रहेंगे। यह भी पढ़ें- शनि, सूर्य, बुध कुंभ राशि में, 4 राशियों को होगा फायदा ही फायदा जानें कब होगा गोचर व किसे होगा लाभ: पंचांग अनुसार, शनि का गोचर मार्च 29, 2025 शनिवार को रात 11:01 बजे के करीब होगा। श...