नई दिल्ली, मई 21 -- Shani Rashifal Saturn retrograde 2025, शनि कितने दिनों के लिए वक्री होंगे: ज्योतिष शस्त्र में शनि की चाल बेहद खास मानी जाती है। शनि जब भी उलटी यानि वक्री चाल में गोचर करते हैं तो सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालते हैं। इस साल भी शनि उलटी चाल में गोचर करेंगे। शनि की वक्री चाल कुछ के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित होगी तो कुछ को जीवन में मुश्किलों का सामना भी करना होगा। पंचांग के अनुसार, शनि कुल 138 दिनों तक वक्री रहेंगे। जुलाई के महीने में शनि उलटी चाल चलना शुरू करेंगे। आइए जानते हैं शनि की उलटी चाल से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है-इन 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन कन्या राशि: शनि की उलटी चाल कन्या राशि वालों के लिए शुभ नहीं मानी जा रही है। करियर में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी प्रोजेक्ट में निवेश क...