नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Shahabad Election Result: शाहाबाद क्षेत्र में एनडीए ने कब्जा जमा लिया है। यहां भोजपुर जिले की सीतों सीट पर बीजेपी और जेडीयू की जीत हुई है। रोहतास की सात सीटों में से केवल काराकाट सीट पर सीपीआई माले के अरुण सिंह ने जीत दर्ज की है। बाकी सभी छह सीटें जेडीयू और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने मिलकर जीत लीं। बक्सर की चार सीटों पर बीजेपी और जेडीयू ने जीत दर्ज की। वहीं कैमूर की चार सीटों में से तीन पर जेडीयू और बीजेपी की जीत हुई है। वहीं रामगढ़ सीट पर बीएसपी की सतीश कुमार यादवजीते हैं। इस तरह से कुल 22 सीटों में से महागठबंधन केवल एक सीट जीत पाई और 20 सीटों पर एनडीए की विजय हुई। एक सीट पर मायावती की पार्टी जीती है जो किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं थी। शाहाबाद में चुनौती से निपटने के लिए एनडीए ने पवन सिंह को फिर से बीजेपी में शामिल किय...