नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- अगर घर में आपके बेटी या बेटे की शादी है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शादी का निमंत्रण पत्र सबसे पहले किसे दें। जैसे ही निमंत्रण पत्र छपकर आ जाएं तो आपको 5 कार्ड पहले निकालकर अलग रख लेने चाहिए। इसके अलावा कार्ड पर पहले शगुन की हल्दी जरूर लगानी चाहिए। इससे शुभ कार्यों में वृद्धि होती है। शादी का कार्ड बांटने से पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना जरूर करनी चाहिए। वास्तु के अनुसाप आपको यह भी पता होना चाहिए कि शादी का कार्ड छपने के बाद उसे उत्तर-पूर्व दिशा रखना शुभ माना जाता है। इस दिशा में देवी-देवताओं का स्थान माना जाता है। इसके अलावा शादी के कार्ड में हर प्रोग्राम की तिथि और समय सही देना चाहिए। रंग की बात करें तो शादी का कार्ड, लाल, पीला, हरा हो सकता है, इसके अलावा गोल्डन रंग का भी शादी का कार्ड बनवा सकते हैं। अ...