नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Seemanchal Election Result: बिहार में सीमांचल के चार जिलों में कुल 24 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। AIMIM दो सीटों पर आगे चल रही है। सीमांचल में कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और अररिया जिले आते हैं। सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के भी 15 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में सीमांचल में एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीतकर तहलका मचा दिया था। सीमांचल बिहार में मुस्लिम राजनीति की प्रयोगशाला बना हुआ है। Seemanchal Election Result सुबह 8:40 बजेः सीमांचल में AIMIM दो सीटों पर आगे चल रही है। अगर इस इलाके में एआईएमआईएम को ज्यादा वोट मिलते हैं तो इससे महागठबंधन को नुकसान होगा। रुझानों में बीजेपी और आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। Seemanchal Election Result सुबह 8 बजेः बिहार ...