नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Seemanchal Election Result: बिहार में सीमांचल के चार जिलों में कुल 24 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और दोपहर तक परिणाम साफ होने लगेंगे। सीमांचल में कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और अररिया जिले आते हैं। सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के भी 15 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में सीमांचल में एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीतकर तहलका मचा दिया था। सीमांचल बिहार में मुस्लिम राजनीति की प्रयोगशाला बना हुआ है। सीमांचल के पूर्णिया जिले में सात विधानसभा सीटें हैं। इनमें से दो पर बीजेपी, एक पर जेडीयू, एक पर आरजेडी, 1 पर AIMIM और एक पर निर्दलीय का कब्जा है। पूर्णिया में धमदाहा सीट हॉट सीट बनी हुई है। यहां से बिहार सरकार की मंत्री जेडीयू की लेशी सिंह मैदान में हैं। उनका मुकाबला आरजेडी के संतोष...