संवाददाता, अप्रैल 25 -- बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा नदी तट पर शुक्रवार की सुबह गंगा स्नान करने आए दो छात्र डूब गएए। एक किशोर एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गुरुदासपुर टोला निवासी कुंदन सिंह का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है। जबकि दूसरा युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली दियारा गांव निवासी नरेश राय का 20 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय लोगों ने एसडीआरएफ टीम के सदस्यों को डूब रहे दोनों लोगों को बचाने की गुहार लगाई थी। बाद में उनका शव पानी से ढूंढने के लिए मदद मांगते रहे। लेकिन एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने रबर वोट में पेट्रोल नहीं होने और ऑक्सीजन भी खत्म होने की बात कही। पीड़ित लोगों ने कहा कि जब हम लोगों ने खुद पांच लीटर पेट्रोल की व्यवस्था कर एसडीआरएफ टीम को देना चाहे, तब उन्होंने कहा कि स...