भीलवाड़ा, अक्टूबर 23 -- भीलवाड़ा में मंगलवार रात ऐसा तमाशा हुआ जिसने आम लोगों से लेकर अफसरों तक को हैरान कर दिया। मामला जसवंतपुरा के एक सीएनजी पेट्रोल पंप का है, जहां अफसरशाही और आम आदमी की तकरार सड़क पर उतर आई। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के वर्तमान और मांडल के पूर्व एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने पंप पर काम कर रहे एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। पर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई-कर्मी ने भी पलटवार करते हुए अफसर को उसी अंदाज़ में जवाब दे डाला। और फिर जो हुआ, वो CCTV कैमरे में कैद होकर पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपनी सरकारी गाड़ी में जसवंतपुरा स्थित सीएनजी पंप पर पहुंचे। वहां किसी बात पर पंप स्टाफ से कहासुनी हो गई। बहस के बीच अचानक साहब गरज पड़े-"SDM हूँ मैं यहाँ का, मुझे हाथ लगाता है ते...