जयपुर, मई 23 -- राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। पिस्टल तानने और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दोषी ठहराए गए बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि उनकी विधायकी 1 मई 2025 से प्रभावी रूप से समाप्त मानी जाएगी। इस निर्णय से पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्य के महाधिवक्ता (एजी) और वरिष्ठ वकीलों से इस मामले में कानूनी राय मांगी थी। शुक्रवार को एजी ने अपनी राय सौंपते हुए सुप्रीम कोर्ट के एक पुराने फैसले का हवाला दिया और स्पष्ट किया कि जब तक सजा पर उच्चतम न्यायालय से स्थगन नहीं मिलता, तब तक सदस्यता समाप्त करना ही एकमात्र विकल्प है। विधानसभा सचिवालय ने कंवरलाल मीणा को नोटिस जारी कर 7 मई तक जवाब द...